एयर इंडिया खाने का स्टॉक भारत से ही लेकर चलेगी

दिल्ली दिल्ली लाइव राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने खाने पर खर्च को कम करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी विदेशी शहरों से भारत वापसी के समय यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने का स्टॉक भारत से लेकर ही चलेगी। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने बुधवार को यह बात कही।
फिलहाल एयर इंडिया ने स्टॉकहोम, कोपेनहेगन, बर्मिंघम और मैड्रिड की उड़ानों के लिए भारत से ही खाद्य पदार्थ लेकर चलना शुरू कर दिया है। जिसका इस्तेमाल वह वापसी में यात्रियों के लिए कर रही है। कंपनी का कहना है कि भारतीय शहरों की तुलना में विदेशी शहरों में खाद्य पदार्थ खरीदना काफी महंगा है। खरोला ने कहा, यहां से प्रशीतक (चिलर) में खाना ले जा रहे हैं और जब भी इसकी जरुरत होती है इसे गर्म करके इस्तेमाल में लाया जा रहा है। हमारी खानपान की लागत (कैटरिंग लागत) 600 से 800 करोड़ रुपये सालाना है। भारत में कैटरिंग पश्चिमी देशों की तुलना 3 से 4 गुना सस्ती है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने के भीतर एयर इंडिया खाड़ी देशों से आने वाली उड़ानों में भी भारत से ले जाया गया खाना परोसना शुरू कर देगी। अधिकारी ने कहा, सबसे ज्यादा जरूरी चीज स्वाद है। आप कुछ भी कर लें, जब भारतीय व्यंजनों की बात हो तो यूरोपीय कैटरर के खाने का स्वाद भारतीय कैटरर के स्वाद से मेल नहीं खा सकता है। इसका हमें फायदा मिलेगा। मुख्य चीज यह है कि इससे लागत में कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *