जो खाते नहीं खुलवा सके वो पैसे क्या डालेंगे : मोदी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। सीमा तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि जो 70 साल में खाते नहीं खुलवा सके वो पैसे क्या डालेंगे। उन्होंने मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बैंक खाते खुलवाए तो कुछ ‘बुद्धिमान’ लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं हैं खाते खुलवाने से क्या होगा और आज वही खातों में पैसे डालने की बात करते हैं।मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस के साथ बसपा-सपा गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी  के नेताओं को जेल भेजने के लिए ‘बहन जी’ ने जीवन के दो दशक लगा दिए, उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रधानमंत्री ने कहा, अभी पिछले चुनाव में यूपी ने दो लड़कों का खेल देखा और दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वह बहुत गजब है। उन्होंने कहा, पांच साल पहले जब मैंने आप सभी से आशीवार्द मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा तथा साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी-बारी से होगा। मोदी ने कहा आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *