उत्तराखंड का लाल अतंकवादियों से लोह लेते शहीद

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया। शहीद जेसीओ गढ़वाल के सालना गांव के निवासी हैं। शहादत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी (जम्मू) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि पुष्ट सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना मंडी क्षेत्र के दाना गांव में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि दाना गांव में तलाशी अभियान के दौरान जेसीओ सूबेदार राम सिंह के नेतृत्व वाली टीम पर पास के घने जंगलों में छुपे आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। अधिकारी ने बताया कि जेसीओ ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और सूबेदार राम सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सिंह को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि सिंह (46) उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के सालना गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। पीआरओ ने कहा कि सूबेदार सिंह के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। अभियान का नेतृत्व कर रही राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसाबा ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। अगस्त, 2021 में क्षेत्र में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले छह अगस्त को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *