दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ।प्रिया सिंह

प्रयागराज कुंभ में पहली बार अपने मंत्रिमंडल की बैठक लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने जन विकास से जुड़ी कई बड़ी घोषणा की। सीएम ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक 600 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा। जो दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। 36 हजार करोड़ की लागत से 6556 हेक्टेयर जमीन पर 4 लेन का एक्सप्रेसवे बनेगा जो 6 लेन तक भविष्य में विस्तारित किया जाने योग्य होगा।

उन्होंने बताया कि भारद्वाज आश्रम का सुंदरीकरण भारद्वाज पार्क की तरह किया जाएगा। श्रृंगवेरपुर तीर्थस्थल विकसित किया जाएगा। निषादराज की मूर्ति लगाने के साथ सुंदरी करण होगा। प्रयागराज और चित्रकूट की बीच पहाड़ी पर महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति और एक शोध संस्थान खुलेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 3791 कुष्ठ रोगियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी दी गई है। यह 296 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 8864 करोड़ की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मंडी समिति का जनतंत्रीकरण किया जाएगा। रजिस्टर्ड किसान ही मंडी समिति का सभा पति और उप सभापति बनेगा।

एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को एम्स के चिकित्सको के समान सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उड़ी फ़िल्म को स्टेट जीएसटी से मुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *