दलितों को झूठे केस में फंसाती थी सपा सरकार: योगी

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों और दंगाइयों के ऊपर से मुकदमा वापस लेने वाली सरकार दलितों पर झूठे केस दर्ज कर फंसाती थी। ऐसे लोग दलित समाज के कभी हितैषी नहीं हो सकते हैं। भाजपा सरकार में आज दलित समाज का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता। बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाएं समाज के हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली ला रही हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को पंचायत राज निदेशालय के सभागार में भाजपा के सोनकर समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश में हमेशा भारत माता की जय बोलने वाले का ही सम्मान हुआ है। पाकिस्तान की वकालत करने वालों को तिरस्कार ही झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने कभी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया। बाबा साहब के ही समकालीन जोगेंद्रनाथ मंडल ने पाकिस्तान की हिमायत की और निर्वासित जीवन जीना पड़ा।

उन्हें आज कोई नहीं जानता। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी हिंदू हो गए हैं। राम का विरोध करने वालों में अब तिलक लगाकर मंदिर जाने की होड़ मच रही है। मौर्य बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के पाल-बघेल समाज और एससी मोर्चा के सोनकर समाज के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों ने समाज में परिवारवाद, जातिवाद, वंशवाद का जहर घोलने का काम किया है। केंद्र और प्रदेश की सरकारें गरीबों, दलितों, पिछड़ों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही हैं। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ विघटनकारी शक्तियां देश-प्रदेश को बांटने का षडयंत्र रच रही हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। विरोधी दल गठबंधन के सारे प्रयोग करके देख चुके हैं। मगर प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया। पिछली सरकार में एक जाति-एक संप्रदाय का जो माहौल बना था, अब उसकी पुनरावृत्ति प्रदेश की जनता नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *