सोनभद्र: ग्रासिम ने स्कूली बच्चों में वितरित किया पाठ्य सामग्री

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों में कापी व पेन का वितरण किया। संस्थान के ईकाई प्रमुख एसएन शास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख कृष्ण गोपाल गनेरीवाल एवं प्रभात कुमार पांडेय प्रमुख कार्मिक विभाग के मार्गदर्शन में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय खैराही, किरवानी, रंटोला, कुसमहा, गंभीरपुर के सभी राजकीय विद्यालयों तथा मां मैत्रायणी इंटरमीडिएट कालेज म्योरपुर, दक्षिणांचल इंटर कालेज बभनी एवम सेवाकुंज आश्रम बभनी में अध्यनरत सभी बच्चों के शिक्षा में लाभ दिलाने के लिए सभी बच्चों को 3-3 कापिया व 2-2 पेन इस प्रकार कुल 10 हजार कॉपियां व 5 हजार पेन का वितरण संस्थान के सीएसआर प्रमुख अमर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह तथा सेवाकुंज आश्रम के प्रमुख आनंद जी आदि लोगो के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया।
जिला सीएसआर समिति सोनभद्र के निर्देशन में संस्थान द्वारा अंगीकृत उक्त सभी विद्यालय में शिक्षा के प्रति लाभ दिलाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम से सभी बच्चो में काफी खुशियां दिखाई दी। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा किए गए इस प्रकार के कार्यक्रम से उक्त विद्यालय के अध्यापकों व अभिभावकों में भी काफी खुशी दिखी तथा सभी द्वारा संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के सीएसआर प्रमुख अमर सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *