पहलगाम का पाक से लिया बदला, 30 को मार डाला

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ नौ स्थानो पर मिसाइलों से हमला कर बडी कारवाई की है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। इस अभियान में राफेल ने स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया। हमले में 30 पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने और 55 के घायल होने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास से तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई देख रहे थे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से पल पल की जानकारी ले रहे थे।
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे की गई। समझा जाता है कि इस कारवाई में आतंकी शिविरों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है। उधर, पाकिस्तान की सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुस्तफाबाद में हमले की पुष्टि की है। भारतीय गृह मंत्रालय ने कहा है आतंकी ठिकानों पर बिल्कुल सटीक हमला किया गया है। हमले के बाद रक्षा मंत्रालय के सभी बड़े अधिकारी पहुंच गए। इस कार्रवाई के कुछ देर बाद भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि पाकिस्तान ने सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोप से गोले दागे। साथ ही भारी गोलीबारी की गई। संघर्ष विराम के इस उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना की इस कार्रवाई में बार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ‘भारत माता की जय’ । इसी तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना।’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव, केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई भारतीय राजनेताओं ने हमले के कुछ देर के बाद ही एक्स पर अपने पोस्ट में भारतीय सेना को सलाम किया। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने ब्रॉडकास्टर एआरवाई को बताया कि भारत ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है और पाकिस्तान इसका जवाब देगा। पाकिस्तान में दो सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में स्थित मदरसा भी भारतीय हमले का शिकार हुआ है। जानकारी के अनुसार यह सेमिनरी (मदरसा) आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना है। हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘न्याय हुआ, जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर।’ हमले के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर विस्फोट के वीडियो वायरल होने लगे, हालांकि इन वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। भारतीय सेना के मिसाइल हमले में पाक के एफ-16 लड़ाकू विमान के भी गिराए जाने की सूचना मिली है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नही हुई है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, भारत के दो विमान और एक ड्रोन के गिराए जाने की भी खबर है। भारतीय हमले के बाद प्रतिक्रिया में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले का माकूल जवाब देगा। शहबाज ने बुधवार 10:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। सेना ने दरम्यानी रात 1:49 बजे ऑपरेशन पूरा होने के बाद मीडिया को एक बयान जारी किया। इसमें नौ स्थानों पर मिसाइल हमला करने की पुष्टि की गई है। दिन में में इसकी पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि सिर्फ आतंकी शिविरों पर हमले किए गए हैं। किसी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नही किया गया है। यानि भारत ने कोई उकसावे की कार्यवाही नही की है। समझा जाता है कि डिप्लोमेटिक चैनल से इसकी सूचना पाकिस्तान को भी दी जाएगी। पाकिस्तान के तीन सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मिसाइलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के पूर्वी पंजाब प्रांत में कई स्थानों पर हमला किया। अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर यह बात कही क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया था। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। मालूम हो कि भारत की कार्रवाई के भय से पाकिस्तान ने अपने देश में छिपे आतंकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें गुप्त स्थानों पर भी छिपा दिया गया था। पाकिस्तान मीडिया जीओ न्यूज पर चल रही खबरों में यह दावा किया गया है कि भारत की तरफ से यह हमला रिहायशी इलाकों में किया गया। उसने कुछ वीडियो क्लिप में कुछ छतिग्रस्त भवन और घायलों को भी दिखाया जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। पाकिस्तानी ‘द डॉन’ के हवाले से दावा किया गया है कि वहां की सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि, ‘भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए। उन्होंने दावा किया कि हमारे सभी वायुसेना के जेट हवा में हैं। यह भी दावा किया कि हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था। भारतीय विमानों ने कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने धमकी भी दी कि पाकिस्तान इस हमले का अपने द्वारा चुने गए समय और स्थान पर जवाब देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *