घर में घुसकर राजपूत करणी सेना प्रमुख को भून डाला

क्राइम न्यूज देश राज्य राष्ट्रीय


जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर के लिविंग रूम में तीन हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया है कि रोहित गोदारा गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने घटना पर डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है।
करणी सेना के संस्थापक और संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ मतभेदों के बाद गोगामेड़ी 2015 में श्री राजपूत करणी सेना से अलग हो गए और उन्होंने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया। इन दोनों संगठनों ने राजपूत समुदाय के संदर्भ में ऐतिहासिक तथ्यों से कथित छेड़छाड़ को लेकर फिल्म पद्मावत का विरोध किया था। इसके बाद वह चर्चा में आ गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर को जयपुर के श्‍यामनगर इलाके में हुई इस गोलीबारी में गोगामेड़ी के एक सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी है, जबकि तीन आरोपियों में से एक नवीन सिंह शेखावत की भी गोलीबारी में मौत हो गई। उनके मुताबिक घटना के बाद दो हमलावर घर से बाहर निकले और एक व्यक्ति से स्कूटी छीनकर फरार हो गए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं। सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट तक बातचीत की। इसके बाद, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि नवीन शेखावत ही उस गाड़ी को चला रहा था जिससे तीनों श्यामनगर में गोगामेड़ी के आवास पहुंचे थे। उनका कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार नवीन शेखावत एक दुकान चलाता था। उन्होंने बताया हम घटना में संलिप्त दो आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हत्या की साजिश रचने वाले भी पकड़े जाएंगे। गोगामेड़ी पर हमले की खबर मिलते ही उनके समर्थक और राजपूत समुदाय के लोग उनके घर और मानसरोवर इलाके के अस्पताल में पहुंचने लगे जहां उनका शव रखा गया है। गोगामेड़ी के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ रोड पर जाम लगा दिया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। चूरू, उदयपुर, अलवर और जोधपुर जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। गोगामेड़ी के समर्थकों ने बुधवार को ‘जयपुर बंद’ का आह्वान किया है और मामले में कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी बंद की धमकी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *