राजस्थान में रेल की पटरी बही, हावड़ा में निरस्त हुई ट्रेनें

झारखंड देश मुख्य समाचार राज्य

नई दिल्ली। टीएलआई
देश में रविवार को हुई भारी बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और जोधपुर संभाग में रेल की पटरियां बह गईं। वहीं पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से हावड़ा जंक्शन पर जलभराव हो गया। जलभराव के कारण कई ट्रेनें निरस्त हो गईं।
राजस्थान के पूर्वी हिस्से के कई भागों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहबाद में सबसे अधिक 304 मिलीमीटर (अत्यंत भारी) बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर लगातार हो रही तेज बारिश से राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामाना करना पड़ रहा है। जयपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, बारां में कई जगहों पर सडकें जलमग्न हो गई जबकि जोधपुर मंडल के तहत गुडा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच लगातार पानी के बहाव के कारण जयपुर-जोधपुर रेलवे ट्रैक बह गया। इससे रेलगाड़ियों का आवागम कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहा। आईएमडी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, एक से दो अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के साथ छिटपुट जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है। उधर, झारखंड में भारी बारिश से डैम और जलाशयों में पानी के दबाव के बाद चांडिल और पतरातू समेत कई डैमों के फाटक खोल दिए गए हैं।सड़कों पर पानी बह रहा है और कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए हैं। जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। बड़ी संख्या में कच्चे मकान जमींदोज होने से सैकड़ों बेघर हो गए। बारिश के कारण राज्य में हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत की खबर है। संताल-कोयलांचल और कोल्हान में भी बारिश के चलते संकट बढ़ गया है। उधर आईएमडी ने कहा कि 31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, एक अगस्त को पंजाब में, दो अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और चार अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश के साथ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर जारी रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश के 22 जिलों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने शनिवार को कहा कि अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए जारी किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *