आसनसोल से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है पवन सिंह

दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा ने शनिवार को ही आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था। पवन सिंह के इस फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने चुनाव प्रचार अभियान शुरू होने से पहले ही सीट छोड़ दी।
भाजपा ने एक दिन पहले शनिवार को सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। वर्तमान में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। पवन सिंह ने ‘एक्स’ पर टिकट देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए लिखा, पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…। उन्होंने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं। उनमें राज्य सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पवन सिंह की पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का अदम्य जोश और शक्ति। तृणमूल नेता शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि भाजपा महिला सशक्तीकरण की केवल बात करती है, लेकिन असल में वह महिला विरोधी है। उन्होंने कहा किवे महिला विरोधी एवं बंगाली विरोधी हैं। इसीलिए उन्होंने पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन लोगों के गुस्से का एहसास होने पर उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। आसनसोल में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से आए लोग रहते हैं और भाजपा को उम्मीद थी कि गायक पवन सिंह, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ प्रभावी उम्मीदवार साबित होंगे। सिन्हा ने 2019 में भाजपा छोड़ दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *