अब सतीश मिश्र की पत्नी ने संभाली कमान

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
बसपा से महिलाओं को जोड़ने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की पत्नी कल्पना मिश्र ने कमान संभाल ली है। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में महिला प्रबुद्ध सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि सतीश चंद्र मिश्र बसपा से ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए हर जिलों में जा रहे हैं। पत्नी होने के नाते मेरा भी नैतिक कर्तव्य है कि मैं इस काम में उनका सहयोग करूं।
उन्होंने कहा कि सभी ने मायावती का शासनकाल देखा है। उनकी सरकार में बहन-बेटियों को देर रात भी घर से निकलने में हिचक नहीं थी। भाजपा सरकार में बहू-बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इससे पहले सपा सरकार में भी कानून-व्यवस्था का यही हाल था। ब्राह्मण समाज के लोगों की एनकाउंटर के नाम पर हत्या की जा रही है। तथाकथित अपराधी के नाम पर ब्राह्मण परिवारों के चिराग को बुझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। रसोई सिलेंडर 900 पहुंच चुका है। गरीब और मध्यम परिवार को घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जो हर दिन नारा लगाते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा आज वह सभी सरकारी संपत्तियों को खुद ही बेच रहे हैं। इस मौके पर नकुल दुबे, बसपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर और मंडल संयोजक लखनऊ नागेश्वर द्विवेदी के समक्ष मंगलवार को संजीत कुमार शुक्ल, रवि द्विवेदी, सूर्य प्रकाश पांडेय, एसबी सिंह, प्रशांत सिंह, अरुण सिंह, शिवा सिंह, अनिल कन्नौजिया, अनूप कुमार तिवारी, सनी कश्यप, अनूप साहू व सुभाष साहू ने बसपा की सदस्यता ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *