देहरादून में गूंजे मेजर तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत


तिरंगे में लिपटे शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के पार्थिव देह को उनके आवास देहरादून लाया गया तो लोगों ने मेजर तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पति के पार्थिव देह के पास बैठी गुमसुम निकिता एक टक देखती रहीं। इस माहौल में हर एक आंख नम हो गई। हरिद्वार में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया।
शहीद मेजर विभूति की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए थे। इससे पहले सेना के अधिकारियों ने मेजर विभूति को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद लोगों ने मेजर शहीद के अंतिम दर्शन किए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मेजर शहीद की पत्नी निकिता, मां, दादी और बहनों ने अंतिम दर्शन कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। शहीद की पत्नी ने मेजर विभूति की तस्वीर को नमन किया और आई लव यू कहकर एकटक देखती रही। उन्होंने स्वयं पति की अंतिम यात्रा की अगुवाई की और कहा, जो चले गए उनसे कुछ सीखे, दुनिया में जो शहादत देते हैं उनसे सीखना चाहिए। इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया, जहां से अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर गई।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कई मंत्री, विधायक, सेना, शासन प्रशासन के आला अधिकारी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला शहीद मेजर के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। दोपहर 12 बजे शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का अंतिम संस्कार किया गया। चाचा जगदीश प्रसाद ढौंडियाल ने मुखाग्नि दी। वहीं सेना ने मीडिया से गुजारिश की है कि शहीद के अंतिम संस्कार की तस्वीरें न दिखाई जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *