केजरीवाल खुद बढ़ा रहा हैं अपना शुगर : ईडी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव एनसीआर गुडगाँव गोरखपुर दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा नोएडा मुरादाबाद मेरठ राजधानी राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

नई दिल्ली। कथित आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के आवेदन पर गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। आवेदन में केजरीवाल को ब्लड शुगर की नियमित जांच और सप्ताह में तीन बार अपने चिकित्सक से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श की अनुमति की मांग की गई थी।
स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में ईडी की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष लोक अभियोजक जोहैब हुसैन पेश हुए। उन्होंने कहा कि ईडी ने अदालत में केजरीवाल का डाइट चार्ट रखा है। उन्हें घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गई थी क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें उच्च मधुमेह है। हुसैन ने कहा कि वह आम, मिठाई और चीनी वाली चाय पी रहे हैं। यह जमानत के लिए आधार तैयार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। यह तब पता चला जब ईडी ने तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर उनसे केजरीवाल के आहार और दवाओं की जानकारी मांगी गई। ईडी ने अदालत को बताया, टाइप-2 मधुमेह होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उच्च चीनी सामग्री वाले भोजन खा रहे हैं। वह रोजाना आलू पूरी, आम, मिठाई खा रहे हैं। केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील विवेक जैन ने अपना आवेदन यह कहते हुए वापस ले लिया कि वह एक बेहतर आवेदन दाखिल करेंगे। अदालत ने इस मामले में तिहाड़ जेल से केजरीवाल की डाइट रिपोर्ट मांगी है। आवेदन पर शुक्रवार की दोपहर दो बजे सुनवाई होगी। केजरीवाल ने शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने नियमित डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *