हल्द्वानी से मुनस्यारी की उड़ान आज से

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। हल्द्वानी-मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत हेली सेवा आज गुरुवार से शुरू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया जहां 3500 तो वहीं हल्द्वानी से पिथौरागढ़- के लिए 3000 और हल्द्वानी से चम्पावत के लिए किराया 2625 रुपये के साथ जीएसटी तय किया गया है।
हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि हेली सेवा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सुबह विमान सेवा का सीएम वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे। इसलिए पहली उड़ान देरी से रवाना होगी। इसके बाद सभी सेवाएं पूर्व निर्धारित समय के आधार पर संचालित होंगी। उन्होंने बताया सात सीटर हेलीकॉप्टर मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चम्पावत तक हल्द्वानी से रोज दो बार आवाजाही करेगा। हेली सेवा की बुकिंग बुधवार को शुरू हुई। करीब एक घंटे बाद ही कुल 40 सीटें बुक हो गईं। पर्वतीय क्षेत्रों में उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन कंपनी हेलीकाप्टर से लोगों को आवागमन की सुविधा देगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। चम्पावत में 28 फरवरी तक की बुकिंग फुल हो गई है। गुरुवार को हल्द्वानी से हेरिटेज एविएशन का हेलीकाप्टर सुबह 11:30 बजे यहां सर्किट हाउस पहुंचेगा और 11:45 बजे हल्द्वानी के लिए उड़ान भरेगा। दूसरी सेवा शाम 4:30 बजे मिलेगी। एक यात्री का किराया जीएसटी समेत 2625 रुपये होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *