पीएम आवास के पास आग लगने से हड़कंप

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा राजधानी राष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई

दिल्ली में पीएम आवास के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। आननफानन में पहुंचे फायरकर्मियों ने 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी। घटना सोमवार शाम 7.25 बजे की बताई जा रही है। विशेषज्ञों की मदद से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉट सर्किट को माना जा रहा है।
सोमवार को 7.25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पर आवास पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के रिसेप्शन क्षेत्र में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 20 मिनट के बाद सात बजकर 55 मिनट पर आग पर काबू किए जाने की सूचना दी। हालात की जानकारी लेने के लिए दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच फायरकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया और उस पर काबू पा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लोक कल्याण मार्ग में स्थित आवास में आग लग गई। हालांकि यह आग पीएम के आवासीय या कार्यालय क्षेत्र में नहीं थी, बल्कि एलकेएम परिसर सुरक्षा कार्यालय-स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के रिसेप्शन क्षेत्र में लगी थी। इस आग पर काबू पा लिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यकाल की तरफ से भी जारी किए गए बयान भी यह कहा गया कि आग प्रधानमंत्री के आवासीय एरिया या कार्यालय में नहीं लगी थी। घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग बुझाने के लिए मौके पर एहतियातन 9 दमकल वाहनों को भेजा गया था। विशेषज्ञों की मदद से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *