उत्तराखंड में सरकारी एप से मिलेगा भूकम्प का अलर्ट

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। अनिता रावत
उत्तराखंड के लोगों को अब एक सरकारी मोबाइल एप से भूकंप का अलर्ट मिलेगा । इसके लिए उत्तराखंड भूकम्प अलर्ट नाम का एप सरकार ने बनवाया है। इसकी विशेषता है कि भूकंप आते ही लोगों को साइरन के जरिए यह अलर्ट कर देगा। इस तरह का कोई एप बनाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बुधवार को इस एप को लांच किया गया।
एप को लांच करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की की ओर से विकसित उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप से लोगों को भूकम्प की चेतावनी मिल जाएगी। यह एप लोगों को भूकंप से बचाने में कारगर होगा। हालांकि इसमें और सुधार के प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन भी प्राप्त की जा सकेगी। इसके माध्यम से भूकंप से क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे होने की सूचना भी मिल पाएगी। उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट नाम के इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इस एप के माध्यम से लोगों को भूकंप पूर्व चेतावनी मिल सके इसके लिए लोगों को जागरुक किया जाए। स्कूलों में भी बच्चों को लघु फिल्म के जरिए इस एप के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है उनको भी भूकंप से पूर्व चेतावनी मैसेज के जरिए पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। एप भूकंप पूर्व चेतावनी में सायरन एवं वायस दोनों माध्यमों से अलर्ट करे और सायरन की टोन भी अलग से हो। कार्यक्रम के अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन, आईआईटी रूड़की के प्रो. कमल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *