भयमुक्त माहौल में होंगी बोर्ड परीक्षाएं : डीएम

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और अध्यापक भह मुक्त माहौल में परीक्षाएं संपन्न कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों को फटकने नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा और परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए व्यवस्थापकों की नियुक्ति के साथ सचल दल पर्यवेक्षण को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल में 5545 छात्र और 6073 छात्राएं, संस्थागत रूप में 438 छात्र और 265 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 23021 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में इस बार 6 नई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक परीक्षार्थियों वाला केंद्र एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर है, जिसमें 774 परीक्षार्थी दूसरा राजकीय इंटर कॉलेज लाल कुआं है जिसमें 722 परीक्षार्थी और तीसरा परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज बिंदु खेड़ा है, जिसमें 516 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नगर निगम में हुई इस बैठक में अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहैला, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी एपी वाजपेयी, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरालाल गौतम के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *