सिर्फ नफरत फैला रही भाजपा : अखिलेश

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट करें। इस बार भाजपा का गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक सफाया हो जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर केन्द्र में इंडिया गठबंधन और पीडीए की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाती है। भेदभाव करती है। भाजपा लोकसभा चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को नौकरी देने का झूठा वादा किया। भाजपा सरकार में भर्ती परीक्षाओं के दस पेपर लीक हुए। भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक कराये जिससे नौकरी और आरक्षण न देना पड़े। आज प्रदेश में पढ़ा लिखा 80-90 फीसदी नौजवान बेरोजगार है। भाजपा सरकार के दस साल में एक लाख से ज्यादा किसानों ने महंगाई और गरीबी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर लिया। लोकसभा चुनाव में नौजवानों और किसानों के पास भाजपा को सबक सिखाने का मौका है। नौजवान और किसान इस बार भाजपा को सत्ता से हटाकर अपने अपमान का बदला लेगा। उधर, अखिलेश यादव ने कन्नौज में अपनी उम्मीदवारी को लेकर पत्ते अभी साफ तौर नहीं खोले हैं। पर, उन्होंने यहां लड़ने का इशारा जरूर कर दिया है। पार्टी के स्थानीय नेता भी उन्हीं को प्रत्याशी बनाए जाने की बात कर रहे हैं। अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज का दौरा किया और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। जब उनसे पूछा गया कि यहां से कौन प्रत्याशी होगा, तो उन्होंने कहा कि कन्नौज से साइकिल चुनाव चिन्ह है और मैं यहां मौजूद हूं। इस तरह उन्होंने खुद के लड़ने का संकेत दे दिया। माना जा रहा है कि सपा एक खास रणनीति के तहत प्रत्याशी ऐलान में वक्त लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *