‘मोदी का परिवार’ शुरू कर भाजपा विपक्ष पर हुई हमलावर

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पूरे देश को अपना परिवार बताया वैसे ही भाजपा ने मोदी का परिवार अभियान शुरू कर दिया। लालू की टिप्पणी के बाद भाजपा ने इस अभियान के साथ विपक्ष पर हमलावर हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया मंच एक्स के ‘प्रोफाइल’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा अभियान शुरु कर दिया।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में विपक्षी गठबंधन इंडिया के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर अपना परिवार नहीं होने को लेकर कटाक्ष किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे ‘इंडी गठबंधन’ के नेता बौखलाते जा रहे हैं। उनके अलग-अलग चेहरे हो सकते हैं, लेकिन ‘झूठ और लूट’ का उनका चरित्र समान है। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग इसके बारे में जानते हैं। बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में यह बदलाव किया और उसके बाद गृह मंत्री शाह ने। कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह और अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी इसका अनुसरण करते हुए एक्स प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी मीडिया हैंडल पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था, जिसे देश की जनता ने हाथों हाथ लिया था। लोगों ने सोशल मीडिया मंचों के अपने प्रोफाइल में ‘मैं भी चौकीदार’ जोड़ा था। यह अभियान काफी सफल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *