हिमाचल में बर्फबारी से 263 सड़कें बाधित

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राजधानी राज्य राष्ट्रीय

शिमला। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। भारी बर्फबारी के कारण चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित करीब 263 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रोहतांग दर्रे में पिछले 24 घंटों में 135 सेमी बर्फबारी हुई, जो इस क्षेत्र में सबसे अधिक है। किलाड़ (पांगी) में 90 सेमी, छितकुल और जलोरी जोत में 45 सेमी, कुकुमसेरी में 44 सेमी और गोंदला में 39 सेमी बर्फबारी हुई। केलांग में 35 सेमी और सिस्सू, कोकसर और हंसा में 30 सेमी बर्फबारी हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण लाहौल और स्पीति जिले में कुल 165 और चंबा में 87 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। राज्य में 661 ट्रांसफार्मर और 33 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गईं। बर्फबारी के बाद शिमला जिले का दूरस्थ डोडरा क्वार भी राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है। सिस्सू, सोलंग, अटल टनल और रोहतांग में भारी बर्फबारी के कारण मनाली से आगे वाहनों का यातायात निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को भारी बारिश के कारण चंबा-तीसा सड़क का एक बड़ा हिस्सा रखालू माता मंदिर के पास धंस गया, जिससे 40 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य में मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश चंबा में 67 मिमी हुई, इसके बाद कुफरी में 57 मिमी बारिश हुई। डलहौजी में 55 मिमी, भरमौर में 33.5 मिमी, सोलन में 15.2 मिमी, शिमला में 14.2 मिमी और धर्मशाला में 13 मिमी बारिश हुई। शिमला में मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने बुधवार को लाहौल और स्पीति, किन्नौर और चंबा और कुल्लू, चंबा, मंडी और शिमला की ऊंची पहाड़ियों में अधिक बर्फबारी और बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं जम्मू-कश्मीर में हिमपात के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर 12 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने मंगलवार को कहा कि खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान रद्द होने के बारे में अपडेट बाद में साझा किया जाएगा। श्रीनगर शहर में मंगलवार को सर्दियों की दूसरी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। अधिकारी ने कहा कि बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग, जहां बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है, वहां पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फीट बर्फबारी हुई है। पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 29 मिमी और काजीगुंड में 76.8 मिमी बारिश हुई है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्ज बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में जैसलमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 39 मिलीमीटर और पूर्वी राजस्थान के सीकर में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई। 21 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, भरतपुर और जयपुर संभाग में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *