भारतीय महिला टीम को किसने दी चुनौती

स्पोर्ट्स

मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 में कुछ अर्से के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर करने के इरादे से बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब टीम के सामने उसे बररकरार रखने की चुनौती होगी।
पिछली सीरीज जीती : एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा भारत ने बांग्लादेश में 2-1 से जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची। दूसरी ओर दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड श्रीलंका से 1-2 से मिली पराजय को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी।
दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में रिकॉर्ड खराब रहा है। मेजबान टीम इसे दुरुस्त करने के इरादे से उतरेगी।
घर में खराब रिकॉर्ड : भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार अपनी सरजमीं पर टी-20 मैच मार्च 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में जीता था। उसके बाद से भारत अपने देश में चार मैच हार चुका है और एक टाई रहा। भारत ने घरेलू 50 टी-20 मैचों में से सिर्फ 19 जीते हैं, 30 हारे और एक टाई रहा। भारत और इंग्लैंड दोनों ने पिछले टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अगला टूर्नामेंट सितंबर-अक्तूबर 2024 में होना है और उसकी तैयारी का यह सुनहरा मौका है। भारत ने तीन नए चेहरों कर्नाटक की स्पिनर श्रेयांका पाटिल, पंजाब की स्पिनर मन्नत कश्यप और बंगाल की स्पिनर साइका इशाक को मौका दिया है। कश्यप इस साल की शुरुआत में आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 कप में टीम का हिस्सा थीं जबकि इशाक ने पहली महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए 15 विकेट लिए। श्रेयांका ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नौ विकेट चटकाए और महिला कैरिबियाई प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *