उत्तराखंड के सीएम धामी ने दिल्ली में कई कई मंत्रियों से की मुलाकात

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल दिल्ली दिल्ली लाइव देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मोदी सरकार के कई नेताओं से मुलाकात की। वहीं धामी ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं मंडल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किए जाने का अनुरोध किया है। इसके साथ उन्होंने देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना के साथ टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाइन के लिए गृहमंत्रालय स्तर से रेल मंत्रालय को संस्तुति करने का भी आग्रह किया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के लिए एमओयू में संशोधन कर केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में नए राजमार्गों के लिए एक हजार करोड़ रुपये और केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि में अतिरिक्त तीन सौ करोड़ की राशि देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में उत्तराखंड में कनेक्टीविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि सड़क एवं परिवहन मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि राज्य की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। मुख्यमत्री ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होनें लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया। इसके साथ उन्होंने किसाऊ परियोजना का संशोधित एमओयू किए जाने का अनुरोध किया है। जल संसाधन मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि लखवाड परियोजना को जल्द वित्तीय स्वीकृति दी जाएगी। जल संसाधन मंत्री जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ मिलकर उत्तराखंड जल जीवन मिशन की संयुक्त समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *