विदेशी छात्रों का अब अमेरिका में स्वागत

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। विदेशी छात्रों के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में पढ़ने के बाद अमेरिका छोड़ने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफसोस जताया है। ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि योग्य लोग यहीं रहकर देश की कंपनियों के विकास में योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष संस्थानों के विदेशी छात्रों का अमेरिका में स्वागत है।
एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, देश की बेतुकी आव्रजन नीति के कारण अमेरिका से बुद्धिमान लोग जा रहे हैं। उन्होंने कानूनी आव्रजन प्रणाली में खामियों को दूर करने की इच्छा दोहराई ताकि योग्यता के आधार पर अधिक लोग देश में आ सकें। ट्रंप ने कहा कि प्रशासन चाहता है कि देश में लोग कानूनी तरीके से योग्यता के आधार पर आएं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारे पास तमाम कंपनियां आ रही हैं। हमें अच्छे लोग चाहिए। लेकिन हम चाहते हैं कि वह योग्यता के आधार पर आएं और उन्हें योग्यता के आधार पर ही आना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे प्रत्येक बड़ी तकनीक कंपनियों से फोन आते हैं और वे कहते है कि हम देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में अपनी कक्षा के सर्वश्रेष्ठ लोगों को यहां रहने की अनुमति नहीं देते हैं, हम उन्हें हमारे देश में रहने की अनुमति नहीं देते हैं। ट्रंप ने कहा कि इसलिए वे चीन, जापान और दुनिया के अन्य देश लौट जाते हैं और हम उन्हें नहीं रखते। वे हमारे सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करते हैं और फिर हम उन्हें विभिन्न परिस्थितियों के कारण रहने की कोई गारंटी नहीं देते। इसलिए हम कई बुद्धिमान लोगों को खो देते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में डेमोक्रैट्स के साथ हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी।