त्रिवेंद्र सरकार ने दी दायित्वधारियों को तोहफा

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून।

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने दायित्वधारियों को मकर संक्रांति का तोहफा मानदेय बढ़ाकर दिया है। यही नहीं इनके भत्तों में भी वृद्धि की गई है। इन दायित्वधारियों में निगमों, आयोगों और परिषदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार या मंत्री और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त लोग शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की हरी झंडी के बाद गोपन विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के दायित्वधारियों के मानदेय और भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। बताया जा रहा है कि मंत्रीस्तर के दायित्वधारी को अब प्रतिमाह 20,000 रुपये मानदेय मिलेगा। पहले 15 हजार ही मिलते थे। वहीं दायित्वधारी राज्यमंत्रियों को अब प्रति माह 15,000 रुपये मानदेय मिलेगा। पहले उन्हें 11,000 रुपये मिलता था। अन्य दायित्वधारियों को अब 13,000 मानदेय दिया जाएगा। सरकारी कार की सुविधा न होने पर अब सभी को प्रतिमाह 50,000 रुपये मिलेंगे। इसमें वाहन चालक, व पेट्रोल-डीजल के साथ ही वाहन का रख-रखाव का खर्च भी शामिल है। यही नहीं सहायक रखने के लिए भी दायित्वधारी 15,000 और राज्यमंत्री 12,000 प्रतिमाह मिलेगा। मंत्रीस्तर के दायित्वधारी माह में मुख्यालय से 20 दिन की ही यात्रा कर सकेंगे, जबकि राज्यमंत्री स्तर के दर्जाधारी 15 दिन की यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के दौरान उन्हें रोजाना 700 रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा। दायित्वधारियों पर आने वाले खर्चे को संबंधित निगम, परिषद और आयोग उठाएंगे। संबंधित विभागों के अफसर उन्हें सामान्य प्रोटोकाल भी देंगे। वहीं, यदि किसी विधायक को यह दायित्व दिया जाता है तो उन्हें ये वेतन व भत्ते नहीं दिए जाएंगे। यात्रा के दौरान सरकारी गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस में ये सभी निशुल्क ठहरेंगे। मोबाइल सुविधा के रूप में दायित्वाधारियों को अभी भी प्रत्येक माह 2000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। आवास भत्ता भी दस हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है।

1 thought on “त्रिवेंद्र सरकार ने दी दायित्वधारियों को तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *