दिल्ली जा रही रोडवेज बस रसियामहादेव में गहरी खाई में गिरी

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल दिल्ली दिल्ली लाइव देहरादून राज्य समाचार

पौड़ी। अनीता रावत
बीरोंखाल क्षेत्र के बंदरकोट से दिल्ली जा रही रोडवेज बस तकुलसारी के पास देर रात खाई में गिर गई। इसमें घायल बस चालक और परिचालक को धुमाकोट के अस्पताल में 108 एंबुलेंस से भर्ती कराया है।
तकुलसारी के ग्राम प्रधान राजेश सिंह रावत ने बताया कि देर रात करीब 12:25 पर बंदरकोट से दिल्ली को जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 50-60 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें बस चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम प्रधान राजेश सिंह रावत ने बताया कि देर रात बस को गिरते सामने के गांव ग्वीन मल्ला की एक महिला ने देखा और लोगों को जगाया। इसके बाद वीरेंद्र सिंह ने रसिया महादेव के दुकानदारों और उन्हें सूचना दी कि बस खाई में गिर गई है। इसके बाद करण पाल सिंह, कुलदीप सिंह, बालम सिंह, दान सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने खाई से कंडक्टर और बस चालक को बाहर निकाला। बताया गया कि मुरादाबाद निवासी कंडक्टर महेश और मुरादाबाद निवासी रामसिंह ड्राइवर को 108 एंबुलेंस से धुमाकोट अस्पताल में भेजा गया।
इस संबंध में पूछने पर रामनगर के एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि बस दुर्घटना की जानकारी मिली है और इसमें बस चालक और कंडक्टर घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि बंदरकोट क्षेत्र में सोमवार की देर रात बर्फ गिरने पर ड्राइवर और कंडक्टर रोडवेज बस को रसियामहादेव बाजार ला रहे थे। लेकिन तेज बारिश के चलते हादसा हो गया और बस खाई में गिरी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *