तो शहबाज बनेंगे पीएम, जरदारी होंगे राष्ट्रपति

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ( पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) पाक में मिलकर सरकार बनाएंगी। दोनों के बीच समझौता हो गया है, बिलावल ने मंगलवार देर रात इसकी घोषणा की।
कई दिनों की कोशिशों के बाद आखिर गठबंधन सरकार का रास्ता साफ हुआ। सरकार में शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद संभालेंगे, वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-चेयरमैन आसिफ जरदारी पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति होंगे।
बिलावल भुट्टो ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पीपीपी और पीएमएल-एन के पास पर्याप्त संख्या बल है और हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) केंद्र में सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल नहीं कर सके। शहबाज शरीफ ने कहा कि पीपीपी के साथ सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी पीएमएल-एन के पास अब आवश्यक संख्या बल है। साथ ही उन्होंने वार्ता के सकारात्मक निष्कर्ष के लिए दोनों दलों के नेतृत्व को धन्यवाद दिया। बिलावल पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी गठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन राष्ट्रपति कार्यालय सहित शीर्ष संवैधानिक पद प्राप्त कर सकती है। पीपीपी को अन्य चीजों के अलावा विशेष रूप से, राष्ट्रपति पद, सीनेट का अध्यक्ष पद, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री और नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष के पद मिलेंगे, जबकि पीएमएल-एन को प्रधान मंत्री कार्यालय, नेशनल असेंबली अध्यक्ष का पद और विधानसभा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के लिए राज्यपालों को नामित करने का अधिकार मिलेगा। नेशनल असेंबली को 29 फरवरी तक बुलाना होगा, जब गठबंधन को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जा सकती है। इस घोषणा के बाद पीटीआई ने एक बार फिर जनादेश चोरी करने के आरोपों का दोहराया। पार्टी ने कहा कि चुनाव पर बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और सेना से लेकर चुनाव आयोग तक ने लोगों द्वारा चुने गए नेताओं को जबरन हराया है। पीटीआई ने इस नए गठबंधन को जनमत के लुटेरे करार दिया और कहा कि उसे सत्ता से बाहर रखने के लिए चुनावों में धांधली हुई और जनमत को छीन लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *