तो बिहार में हार के बाद तेजस्वी गायब

आरा गया छपरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राज्य समाचार सासाराम

पटना। राजेंद्र तिवारी
बिहार में लोकसभा चुनाव में राजद का सुपड़ा साफ होने के बाद से कथित तौर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गायब है। चर्चा तब जोर पकड़ने लगी जब राजद सुप्रीमो और अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर भी तेजस्वी नजर नहीं आए। ऐसे में बिहार में तेजस्वी को लेकर भाजपा, जदयू और अन्य विरोधी दलों के नेता खूब निशाना साध रहे हैं। बात तब और बढ़ गई जब उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी के गायब रहने पर अनभिज्ञाता जताते हुए तेजस्वी के विश्व कप मैच देखने जाने की आशंका व्यक्त कर दी है।
लोकसभा चुनाव के पहले कई मुद्दों पर नीतीश सरकार और मोदी सरकार को कोसने वाले तेजस्वी मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की हो रही मौत पर भी चुप हैं। छोटी-बड़ी सियासी घटनाओं में ट्वीट करने वाले तेजस्वी ने इस संबंध में एक ट्वीट तक नहीं किया। ऐसे में भाजपा, जदयू समेत ‘राजद के विरोधी दलों’ के नेता तेजस्वी पर खूब निशाना साध रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 72वें जन्मदिन पर भी तेजस्वी नजर नहीं आए थे। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक शुभकामना संदेश देकर कोरम पूरा कर लिया, जबकि पटना से लेकर दिल्ली तक किसी भी समारोह में वह नजर नहीं आए। एक तरफ दिल्ली स्थित राजद कार्यालय ‘राबड़ी भवन’ में मीसा भारती, जयप्रकाश यादव और मनोज झा ने केक काटकर सादे समारोह में लालू यादव के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की, तो वहीं पटना राजद कार्यालय में पटना जिला अध्यक्ष देवमुनि यादव, पूर्व मंत्री सीताराम यादव और महासचिव भाई अरुण ने 72 पौंड का केक काटकर जन्मदिन मनाया। बुधवार को तेजस्वी के बारे में पूछे जाने पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता, तेजस्वी फिलहाल कहां हैं! उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह विश्व कप मैच देखने गए होंगे, मैं इस बारे में भी पक्का नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *