काशी से तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। वाराणसी से प्रत्याशी तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह तीसरी बार काशी की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। वर्ष 2014 में वह लोगों के सपने पूरे करने और गरीब से गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ काशी गए थे और पिछले दस वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और एक बेहतर काशी की दिशा में काम किया गया है। भाजपा की ओर से शनिवार को वाराणसी समेत 195 उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर आभार जताया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी। ज्यादातर सीटों पर उम्मदवारों को रिपीट किया है। पार्टी ने 34 मंत्रियों जहां भरोसा जताया है वहींकई मंत्रियों के टिकट कटे भी हैं। काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह को मैदान में उतरा है। वहीं दो पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और बिप्लब देब को त्रिपुरा पश्चिम से टिकट दिया है। दिल्ली में भाजपा ने बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को, चांदनी चौक से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल को, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी एक बार फिर उत्तर पूर्व दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *