केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य रघुवंशी का वाराणसी में स्वागत

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

वाराणसी। आशीष राय
केंद्रीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नवनियुक्त सदस्य नागेंद्र रघुवंशी के वाराणसी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगेंद्र रघुवंशी को केंद्र सरकार ने केंद्रीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त कर जिले का नाम बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि रघुवंशी को उत्तर जोन का गैर सरकारी जोनल सदस्य नियुक्त किया गया है। शनिवार को वाराणसी पहुंचे रघुवंशी ने सदस्य नियुक्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। विशेष बातचीत में रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने सियासत की सीढ़ियां एबीवीपी से चढ़ी। भाजपा में बूथ अध्या से लेकर युवा मोर्चा मंडल, जिला महामंत्री, जिलाध्यक्ष, क्षेत्र मंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी और सामाज के लिए पूरी निष्ठा से काम किया है। काशी में प्रधानमंत्री की होने वाली रैलियों के प्रभारी रहे रघुवंशी वर्तमान में प्रतापगढ़ के प्रभारी भी हैं। रघुवंशी की नियुक्त पर भाजपा के सभी मोर्चा के नेताओं ने बधाई दी है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामप्रकाश सिंह (वीरू) और डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू प्रधान, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, एमएलसी आशेक धवन, नीलरत्न पटेल, सुनील पटेल आदि ने रघुवंशी को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *