तमिलनाडु के 11 वें जत्थे का किसान मोर्चा ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, वीडियो देखें

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार वाराणसी

वाराणसी। आशीष राय
काशी तमिल संगमम का ज्वार पूरे देश में फैल रहा है। संगमम में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत के विद्धान से लेकर किसान तक लगातार आ रहे हैं। संस्कृति और सभ्यता को जोड़ते हुए राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने वाला यह संगमम नई इबारत लिखने को तैयार है। यह बातें सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह वीरू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यह बातें कहीं।


काशी-तमिल संगमम् में भाग लेने तमिलनाडु के ग्रामीण परिवेश से जुड़ा 11वां समूह सोमवार देर रात 1.42 बजे कैंट स्टेशन पहुंचा। चेन्नई सहित अन्य शहरों के कृषि क्षेत्र से जुड़े अतिथिएर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस से सोमवार को वाराणसी पहुंचे। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही हर-हर महादेव व वणक्कम् काशी से उनका अभिनंदन किया गया। ढोल-नगाड़े के बीच गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई।

https://www.youtube.com/watch?v=wPglBa0j_mY

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार रात करीब डेढ़ बजे आए इस जत्थे में शमिल सभी अतिथियों का कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह वीरू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के स्वागत देख अतिथि भी अविभूत हो गए। मंगलवार को स्टेशन पहुंचे अतिथियों ने कहा कि यह संगमम सभ्यता और संस्कृति की नई इबारत लिखेगा।

स्वागत करते किसान मोर्चा के पदाधिकारी।

उन्होंने काशी वासियों के स्वागत पर बताया कि जो यहां से जा रहा है वह काशी वासियों की तारीफ करते नहीं थक रहा है। यहां के लोगों के भव्य स्वागत का पूरा दक्षिण भारत मुरीद हो गया है। उन्होंने बताया कि 11वें जत्थे में शामिल कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अतिथियों का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि काशी-तमिल संगमम् ने संस्कृति व परम्पराओं को करीब लाने में मदद की है। काशी और तमिल के मंदिरों की देन है कि आज भी हिन्दू समाज अपने संस्कारों के साथ जुड़ा हुआ है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह वीरू ने कहा कि काशी तमिल संगमम ने न सिर्फ देश की संस्कृति व सभ्यता को जोड़ा है बल्कि राष्ट्रीय भावना को भी मजबूती दी है। उन्होंने बताया कि अतिथियों के आगमन के साथ ही स्टेशन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही उनके स्वागतत में शंखनाद और डबरू वादन भी किया गया। उन्होंने बताया कि अतिथियों के काशी आगमन पर उन्हें अंगवस्त्र, दुपट्टा, माला देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ कुशवाहा छोटू, किसान मोर्चा जिला महामंत्री दोहे प्रेम शंकर पाठक, दीपक सिंह, हौसला पांडे, रवि मिश्रा, एके सिंह, डॉ जेपी दुबे, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, पवन सिंह, सुधीर चौबे, संदीप सिंह, सुधीर वर्मा राजू, आशीष रिंकू, रमेश सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *