उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में चलेगी हेली एंबुलेंस

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। बदरीनाथ और केदारनाथ में 50-50 बेड के अस्पतालों का संचालन इस बार शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बीमार यात्रियों को आपात स्थिति में हायर सेंटर पहुंचाने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा भी शुरू की जा रही है। इसका संचालन केंद्र सरकार के सहयोग से होगा।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही हेली एंबुलेंस सेवा की तैयारी भी शुरू हो गई है। देहरादून में रविवार को एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार अन्य डॉक्टरों के साथ ही 375 बांड डॉक्टरों को भी तैनात किया जाएगा। इससे यात्रा के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 500 डॉक्टरों, 1555 नर्सिंग अधिकारी, एक हजार टेक्नीशियन की स्थाई भर्ती की प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी। इनमें से नर्सिंग के पदों को भरने के लिए आठ मार्च तक पोर्टल शुरू हो जाएगा। जबकि डॉक्टरों व टेक्नीशियन पदों के लिए भी विज्ञप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में 2500 वार्ड ब्वाय भी तैनात होंगे और इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों में नौ स्वास्थ्य सुविधाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसमें पुरोला, भवाली, जखोली, कपकोट और बाराकोट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, हरिद्वार में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्रीनगर में डॉक्टरों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, यूएसनगर में क्रिटिकल केयर यूनिट आदि के कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *