हल्द्वानी हिंसा : 14 आरोपी गिरफ्तार, पांच के घर की कुर्की

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के फरार 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन नामजद आरोपी भी शामिल हैं। इस मामले में अब तक 58 उपद्रवियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही पांच और आरोपियों के घरों की शनिवार को कुर्की हुई है।
आठ फरवरी को हुई हल्द्वानी हिंसा के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन नामजद आरोपियों निवर्तमान पार्षद शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जियाउल हक के अलावा शारिक सिद्दीकी पुत्र फिदा हुसैन, मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद, सलीम मिकरानी पुत्र मोहम्मद आसिफ, शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मोहम्मद अशफाक, अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम, मोहम्मद इमरान पुत्र अनीस, हैदर पुत्र मोहम्मद उमर, जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम, गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद, फहद पुत्र शफीक मियां को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी वनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। रविवार को मेडिकल जांच और कोर्ट में पेशी के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा। आरोपी शारिक और मोहम्मद दानिश के कब्जे से लूटी गई एक सरकारी मैगजीन भी बरामद की गई है। उपद्रव के दौरान इन दोनों ने पीएसी के एक जवान से राइफल लूटने का प्रयास किया था। लेकिन इनके हाथ सिर्फ राइफल की मैगजीन ही लग सकी थी। गिरफ्तार किए गए फैजान और शहजाद पर आरोप है कि इन लोगों ने आठ फरवरी के उपद्रव के दौरान मुखानी के थानाध्यक्ष के सरकारी वाहन को पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा और आगजनी वाले दिन उपद्रवियों ने जो पेट्रोल बम इस्तेमाल किए थे, उनमें से चार पेट्रोल बम शनिवार पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी फैजान के घर से बरामद किए गए हैं। वांटेड अब्दुल मलिक के घर पर शुक्रवार को शुरू हुई संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शनिवार को पूरी कर ली गई। अब पुलिस ने चार अन्य वांटेड आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी पीएन मीणा ने दावा किया कि फरार चल रहे सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, उनके खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई नहीं की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अब्दुल मलिक के घर पर कुर्क की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। जब्त की गई संपत्ति के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *