देहरादून में शहादत पर खुशी जताने वालों पर भड़के

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

कश्मीरी छात्रों के खिलाफ उबाल

देहरादून। अनीता रावत

पुलवामा हमले पर कश्मीरी छात्रों की आपत्तिजनक टिप्पणी पर देहरादून में अभाविप के कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों के साथ ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर क्षेत्र में छह से अधिक शिक्षण संस्थानों के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी कश्मीरी छात्रों को बाहर निकालने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की भी कोशिश की। घंटों चले इस प्रदर्शन में भारी संख्या में तैनात पुलिस फोर्स ने पूरे मामले को काबू कर लिया। संगठनों ने शनिवार को भी प्रदर्शन करने चेतावनी दी है।

शुक्रवार करीब 11 बजे आक्रोशित लोग नंदा की चौकी के पास सुभारती मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने लगे। सुभारती में पढ़ने वाले कैशर राशिद ने ही आपत्तिजनक पोस्ट की थी। बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राशिद को उनके हवाले करने की मांग की। प्रदर्शन बढ़ता देख वहां पर तत्काल पीएसी और कई थानों की पुलिस को तैनात कर दी गई। पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे और सीओ सिटी शेखर सुयाल ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और राशिद को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। इसके मामला शांत हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद प्रदर्शनकारी बाबा फरीद इंस्टीट्यूट के बाहर जमा होकर कश्मीरी छात्रों को बाहर निकालने की मांग करने लगे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने देव भूमि इंस्टीट्यूट के बाहर भी प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल रहे। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एक साथ इस बात को दोहराया कि वे किसी भी कश्मीरी छात्र को किराए पर कमरा नहीं देंगे। उन्होंने उन हॉस्टलों के बाहर भी प्रदर्शन किया, जहां पर कश्मीरी छात्र रहते हैं। हालांकि, पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पा लिया। कश्मीरी छात्र प्रेमनगर क्षेत्र की एक मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं, जहां पर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज कश्मीरी छात्रों और स्थानीय लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की। मस्जिद के बाहर अगले कुछ दिनों तक पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *