सपा विधायक इरफान के आठ ठिकानों पर ईडी के छापे

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी के आठ ठिकानों पर गुरुवार सुबह ईडी ने छापे मारे। 40 गाड़ियों से कानपुर पहुंची सात टीमों ने बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज समेत नकदी और जेवरातों के संबंध में जानकारी ली। कार्रवाई की जद में इरफान सोलंकी, उनका पैत्रक आवास, भाई रिजवान सोलंकी, चाचा इश्तिहाक सोलंकी, सपा नेत्री नूरी शौकत और नई सड़क हिंसा में फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी रहे। वहीं, मुंबई और हैदराबाद में भी करीबियों के छापेमारी की गई।
सपा विधायक और उनके करीबियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक तरफ अपराधिक मामलों में अदालत के फैसले आने वाले हैं तो वहीं ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी कर मुश्किलें और बढ़ा दीं हैं। गुरुवार सुबह करीब छह बजे सात गाड़ियां से ईडी की टीम इरफान सोलंकी के केडीए कॉलोनी जाजमऊ स्थित आवास पर पहुंची। गार्ड और ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चला कि परिजन विधायक से मिलने महराजगंज गए हैं। मुख्य गेट पर सीएपीएफ (सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) तैनात कर टीम घर में दाखिल हुई। उधर, विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी को छापे की खबर हुई तो उन्होंने अपने वकील शिवाकांत दीक्षित को जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, घर में मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षा गार्डों से संपत्तियों, नकदी और जेवरातों के बारे जानकारी ली। दिनभर जांच पड़ताल के बाद शाम 7:26 बजे ईडी की टीम इरफान के घर से निकल गई। टीम अपने साथ जमीनों के कागजात, मोहरें, चार मोबाइल फोन समेत बैंक व लॉकर के कागज ले गई। पांच गाड़ियों से ईडी की दूसरी टीम इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। आठ वाहनों से एक टीम ग्वालटोली स्थित सपा नेत्री नूरी शौकत, तीन गाड़ियों से जाजमऊ स्थित केडीए कालोनी में पैत्रक आवास, चार गाड़ियों से विधायक के चाचा और सात गाड़ियों से एक टीम ने प्रेमनगर चमनगंज स्थित बिल्डर हाजी वसी के आवास पर छापेमारी की। जांच टीम ने घरों में मौजूद लोगों को अंदर ही नजरबंद कर दिया। सूत्रों के अनुसार जमीन के दस्तावेज और कालेधन को लेकर पूछताछ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *