नेपाल में देउबा ने हासिल किया विश्वास मत, मोदी ने दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय

काठमांडू। टीएलआई
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संसद के निचले सदन में रविवार को विश्वास मत हासिल कर लिया। 75 वर्षीय प्रमुख देउबा ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 मत हासिल किए। देउबा ने 13 जुलाई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा को संसद के निचले सदन में विश्वास मत हासिल करने पर रविवार को बधाई दी।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के 249 सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया और उनमें से 83 ने देउबा के खिलाफ मतदान किया जबकि एक सांसद तटस्थ रहा। देउबा को संसद का विश्वास हासिल करने के लिए कुल 136 मतों की आवश्यकता थी। देउबा ने 13 जुलाई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे एक दिन पहले ही नेपाल के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को बहाल करने का आदेश दिया था, जिसे पांच महीने में दूसरी बार 22 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अनुशंसा पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भंग कर दिया था। अदालत ने फैसले को असंवैधानिक करार दिया था। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा को संसद के निचले सदन में विश्वास मत हासिल करने पर रविवार को बधाई दी। एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। मैं सभी क्षेत्रों में हमारी अनूठी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाली कांग्रेस के 75 वर्षीय प्रमुख देउबा ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 वोट हासिल किए। बयान में कहा गया है कि 249 सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया और उनमें से 83 ने देउबा के खिलाफ मतदान किया जबकि एक विधायक तटस्थ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *