लालू के बयान के समर्थन में कांग्रेस, भाजपा पर मुद्दे से भटकाने का आरोप

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को मोदी का परिवार बताने पर निशाना साधा है। पार्टी ने इसे असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश करार देते हुए कहा कि असल मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है। भाजपा को लोगों का ध्यान भटकाने के बजाए असल मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार न होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया प्रोफाइल बदला है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति पर बोलने की बजाय महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता, गरीबी और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोलना चाहिए। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन दिनों दिन मजबूत हो रहा है। पटना रैली में जुटी भीड़ इसकी मिसाल है। इसलिए भाजपा के लोग ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मोदी का परिवार लिखने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को परिवारवाद पर नहीं बोलना चाहिए। भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मोदी का परिवार लिखने के बीच कांग्रेस ने देश में युवा बेरोजगारी की दर याद दिलाई है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि सरकार युवाओं की दुश्मन बन चुकी है। ना नौकरी, ना रोजगार, देश का युवा बेहाल है। इस बात की गवाही आंकड़े भी देते हैं। देश में 20 से 24 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी की दर 44.99 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *