यूपी से राज्यसभा के लिए भाजपा ने 7 प्रत्याशी उतारे

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। यूपी कोटे की राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा ने रविवार को सात उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। केंद्रीय चुनाव समिति की हरी झंडी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
भाजपा की ओर से जारी सूची में आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डा. संगीता बलवंत, नवीन जैन का नाम शामिल है। पार्टी ने इन प्रत्याशियों के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सामाजिक समीकरणों के साथ ही क्षेत्रीय संतुलन साधने का भी प्रयास किया है। पश्चिमी यूपी से जहां मथुरा के पूर्व सांसद और पीसीएफ के चेयरमैन रहे चौधरी तेजवीर के जरिए जाटों को साधने का प्रयास किया गया है। आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को प्रत्याशी बनाकर भी पार्टी ने सबको चौंकाया है। कुशीनगर से आने वाले आरपीएन सिंह, मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री रहीं डा. संगीता बलवंत के जरिए पूर्वांचल को प्रतिनिधित्व मिला है। वहीं अवध से सुधांशु त्रिवेदी और प्रतापगढ़ निवासी प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य के जरिए भी सामाजिक समीकरण साधे हैं। घोषित प्रत्याशियों में एक ब्राह्मण, एक ठाकुर, एक जाट, एक जैन और तीन ओबीसी शामिल हैं। बता दें कि एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत होगी और पार्टी के पास सात सीटें जीतने का संख्याबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *