अमेरिकी स्पीकर ने कहा, ट्रंप ने हमें खतरे में डाला

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन पर उनकी निजी यात्रा की जानकारी लीक करने समेत गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप अमेरिकी संसद के निचले सदन में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने लगाया है। पेलोसी का दावा है कि इस कारण उन्हें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान का दौरा रद्द करना पड़ा। यही नहीं पेलोसी ने ट्रंप पर अमेरिकियों की जान को खतरे में डालने का भी आरोप लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार पेलोसी ने बताया कि गुरुवार को करीब दोपहर दो बजे वह और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य अफगानिस्तान जाने वाले सैन्य विमान के लिए एंड्रयूज संयुक्त एयर बेस जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस में जो सदस्य मौजूद थे, वे लोग और मैं सवा दो बजे एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने वाले थे। पेलोसी ने आरोप लगाया कि सदस्य बस में थे और मैं उनके पास पहुंचने ही वाली थी जब राष्ट्रपति ने दौरा रद्द किया। वहीं ट्रंप ने पेलोसी को लिखे पत्र में कहा था कि आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि सरकार का कामकाज बंद होने के कारण आपकी ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान की यात्रा टाल दी गई है। जब बंद खत्म हो जाएगा तब हम इस सात दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम फिर से तैयार करेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पेलोसी की ब्रसेल्स और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की विदेश यात्रा को टाल दिया था। यात्रा ऐसे समय में टाली गई, जब पेलोसी ने ट्रंप को 29 जनवरी को उनके वार्षिक यूनियन संबोधन का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित करने का सुझाव दिया था। स्पीकर ने चार सप्ताह से अधिक समय से सरकार के कामकाज के आंशिक रूप से बंद होने के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का हवाला देते हुए ट्रंप को यह सुझाव दिया था। पेलोसी ने आरोप लगाया कि दुनिया को उनकी अफगानिस्तान यात्रा की जानकारी देकर ट्रंप ने अमेरिकियों के जीवन को खतरे में डाल दिया। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति, उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल या किसी स्तर के संसदीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति के संबंध में जानकारी का खुलासा कर आपने खतरा बढ़ा दिया है, और यह तो उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *