सोनभद्र में तीन सगे भाइयों को लाल सलाम की धमकी, 50 लाख मांगी रंगदारी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार की रात अज्ञात समय पर तीन सगे भाइयों के घर पर धमकी भरा पत्र चस्पा किए जाने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। धमकी भरे पत्र में 50 लाख की मांग समेत परिवार को जान से मारने की धमकी भी लिखी गई है। पत्र में लाल सलाम जिंदाबाद के साथ जा।लिम नाम भी लिखा गया है।
सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सफरीपुर गांव में स्व. जगत नारायण सिंह के 5 पुत्र हैं, जिसमें राम सिंह, बलिराम सिंह, राज बहादुर सिंह, श्याम सिंह और लक्ष्मी सिंह है। शुक्रवार की रात अज्ञात समय राम सिंह के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर, बलिराम सिंह के घर के बाहर, राजबहादुर सिंह के घर के बाहर दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिला। धमकी भरा पत्र देखते ही सबसे पहले बलिराम सिंह ने अपने भाइयों के घर जाकर बताना ही चाहा तो देखा राम सिंह और राजबहादुर सिंह के यहां भी धमकी भरा पत्र चस्पा मिला है। इसकी सूचना तत्काल गांव के प्रधान निशांत पटेल को दिया, जिस पर ग्राम प्रधान ने पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा को अवगत कराया। सूचना मिलते ही तत्काल पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंच गया और धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में लिया।इसके बाद हर पहलू से जांच करने में लग गई।
पुलिस के मुताबिक धमकी भरे पत्र में जालिम का नाम लिखा है। गांव का ही जालिम भारती पुत्र स्वर्गीय जोखन जो चार भाइयों में सबसे बड़ा है। नक्सली वारदात में लिप्त होने के आरोप में लगभग वर्ष 2006 से 2016 तक जेल में रहने के बाद छूट कर घर आया है। जालिम किन्नरों के साथ नाचने गाने का काम कर अपनी आजीविका चलाता है। हालांकि जालिम का कहना है कि मैं मधुपुर कहीं नाचने गया हुआ था। मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। मुझे फंसाया जा रहा है। जालिम ने बताया कि बीते 16 अगस्त को बच्चों के विवाद में घर की महिलाओं के बीच मेरे परिवार और लक्ष्मी सिंह के परिवार के बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि वह मामला उसी पर शांत हो गया। सूचना पर पहुंचे एडिशनल राजीव कुमार सिंह ने जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि मामला मारपीट का था। सभी कुछ संदेह के घेरे में है, जिसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। मामले का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *