मध्यप्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में धमाके में 11 की गई जान

क्राइम न्यूज देश मुख्य समाचार राज्य

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा स्थित एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम के अस्पतालों में भी रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई राजनीतिज्ञों ने हादसे पर शोक जताया है।
हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया, घटना राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई। पटाखा कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। गर्ग ने बताया, आग पर काबू पाने के लिए इंदौर-भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और भोपाल एम्स की बर्न इकाइयों को किसी भी आपात स्थिति के लिए जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुघर्टना के आपदा प्रबंधन के लिए तत्काल प्रभाव से छह सदस्यीय समिति गठित की गई है जिलाधिकारी गर्ग ने बताया, पटाखा कारखाने में विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक की और कहा कि बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है। विस्फोट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें चीख-पुकार के साथ लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये राहत राशि की घोषणा की गई है। वहीं वहीं, घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *