नफरत की दुकान पर लगाएंगे अलीगढ़ का ताला: अखिलेश

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ

अलीगढ़। भाजपा की नफरत वाली दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगेगा। पश्चिमी यूपी से मतदान की जो हवा चली है उससे भाजपा का सफाया होगा। यह तंज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में कसे।
नुमाइश मैदान में मंगलवार को सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार चौधरी बिजेंद्र सिंह की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि अलीगढ़ गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता था। सैकड़ों बार अलीगढ़ ने भाईचारे व आपसी सौहार्द का प्रमाण दिया है। अलीगढ़ वालों से कहूंगा कि ऐसा मजबूत ताला बनाओ और भाजपा के नफरत फैलाने वाले मंसूबों पर लगा दो। पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली और यूपी में भाजपा की सरकार बनी, लेकिन अब उनके सांसद से जनता 10 सालों का जवाब मांग रही। भाजपा किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आई थी। लेकिन तीनों कानून को वापस लेना पड़ा था। आम आदमी पार्टी 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, लेकिन यहां भाजपा ने गरीबों के घर मीटर लगाकर उनसे अधिक दाम वसूल रही। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सत्ता में रही तो अग्निवीर की तरह ही पुलिस भर्ती भी तीन साल की होगी। पुलिस वाले भी आउटसोर्स पर रखे जाएंगे। गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों को एमएसपी, गरीबों को मुफ्त राशन के साथ पैकिंग वाला आटा और मोबाइल चलाने के लिए डाटा मुफ्त में देगी। गठबंधन पक्की नौकरी देगा जो भाजपा की नीयत में नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो जाता है। अखिलेश यादव ने अपने सरकार की उपलिब्धयों को गिनाते हुए कहा कि एंबुलेंस की सेवा शुरू की थी, लेकिन अब तक दिल्ली वालों ने संख्या नहीं बढ़ाई। अस्पतालों में इलाज और दवाई नहीं मिल रही। भाजपा ने इलेक्टॉरोल बांड के नाम पर चंदा लिया और अब इनके होश उड़ गए हैं। जनता से अपील की कि लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन को मजबूत करना होगा। बूथ की चौकीदारी करनी होगी ताकि धोखा नहीं हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *