यूपी के उम्मीदवारों के नाम 26 को तय करेंगे शाह

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ । प्रिया सिंह

एकजुट हो रहे विपक्ष को दोबारा परास्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेंगे। देश में भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) को आम चुनाव में गठबंधन के तहत दी जाने वाली सीटों पर मंथन 26 फरवरी को प्रस्तावित है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बैठक बुलाई है।


सुभासपा अध्यक्ष मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी इस बैठक में शामिल होंगे। अपना दल (सोनेलाल) के अध्यक्ष को भी बुलाया जा सकता है। सहयोगी दल सुभासपा और अपना दल (एस) की नाराजगी की खबरें मिलने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुद ही सहयोगियों की दिक्कतें सुनने और समाधान देने की पहल शुरू की है।
इसी कड़ी में 19 फरवरी मंगलवार को उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर दिल्ली में उनकी बातें सुनीं। अमित शाह से बातचीत के बाद मंत्री राजभर अब 26 फरवरी को होने वाली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। अपना दल (एस) के नेताओं को बैठक की कोई सूचना नहीं है। बताया जाता है कि 26 फरवरी से पहले इस दल के शीर्ष नेताओं को भी बैठक की सूचना मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *