सोनभद्र में लापरवाही में सचिव को निलंबित करने की चेतावनी

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के चतरा ब्लाक में निर्मित सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत करवरिया में सामुदायिक शौचालय में बाहर से ताला बंद पाया गया। सामुदायिक शौचालय को दिन में खोलने का निर्देश संबंधित सचिव प्रधान को दिया गया। ग्राम पंचायत लेट हुआ मैं सामुदायिक शौचालय पर बोरिंग का कार्य चल रहा है। जगदीशपुर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय में गड्ढा का कार्य नहीं हुआ है जिसके वजह से सामुदायिक शौचालय प्रयोग में नही है। सामुदायिक शौचालय में लगी टोटी, गमला की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई जिसको बदलने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सचिव द्वारा कार्य पूर्ण न करने पर डीपीआरओ विशाल सिंह ने सचिव विनीत मौर्य को चेतावनी दी गई को अगर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण नहीं पाया गया तो निलंबित कर दिया जायेगा। एडीओ पंचायत और सचिव को निर्देशित किया गया की पिछले 1 वर्ष से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है निरीक्षण के समय अभी भी कमियां पाई जा रही है जो अत्यंत गंभीर है। सभी सचिव और सहायक विकास अधिकारी को चेतावनी दिया गया की अब औचक निरीक्षण में अगर सामुदायिक शौचालय में कमियां पाई जाती है तो सीधे निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। सभी एडीओ को निर्देशित किया गया की सभी सामुदायिक शौचालय के निर्माण का प्रमाण पत्र सभी सचिव से प्राप्त कर 3 दिवस में कार्यालय में प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय संबंधित सचिव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत चतरा सुधाकर राम , डीपीसी अनिल केशरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *