दिल्ली में भड़की हिंसा, एक सिपाही की मौत, कई दुकानों में तोड़फोड़

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। टीएलआई
सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में एक बार फिर जमकर उपद्रव हुआ। सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई झड़प में देखते देखते दस जिलों में हिंसा भड़क उठी। जाफराबाद में पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई तो शाहीन बाग में भी गोलीबारी की खबर है। हिंसा और गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई है। वहीं शहादरा के डीसीपी पथराव में घायल हो गए। हिंसा के बाद 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, शाहीन बाग में भी गोलीबारी की सूचना है।
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जाफराबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई। बताया जा रहा है कि उपद्रवी अब सड़क से हटकर गलियों में पहुंच गए हंै। सूत्रों के अनुसार उपद्रवियों ने दुकानों के शटर तोड़कर जमकर लूटपाट की।
बताया जा रहा है कि जाफराबाद में पुलिस के आंसू गैस चलाने के बाद भीड़ ने घरों में घुसकर एक पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उपद्रवी भीड़ ने करीब एक घंटे तक आसपास के घरों पर पत्थर बरसाए। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगाने के साथ सैकड़ों घरों के शीशे तोड़ दिए।
सूत्रों के अनुसार भजनपुरा पेट्रोल पंप पर भी आगजनी की जानकारी भी सामने आई हैं। प्रदर्शनकारियों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जाफराबाद में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। चारों ओर से पत्थरबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश की। वहीं हिंसा के दौरान गोली लगने से गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। सूत्रों के अनुसार भजनपुरा में पुलिस कांस्टेबल पर गोली चलाने वाले युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले में हिंसा के बाद जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन जाने के रास्ते को सील कर दिया गया है। मंत्रालय और एलजी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से संपर्क कर स्थिति को काबू में करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा सुनियोजित होने की आशंका है। इस दौरान दिल्ली के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को शांति व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *