न्यूयॉर्क । अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर ब्रिटेन से चर्चा की है और सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच बनी सहमति को कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया है।
भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को थल, वायु और समुद्र में गोलीबारी और अन्य सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति की घोषणा की थी। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टेमी ब्रूस ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी से बातचीत की। इसमें कहा गया कि भारत-पाकिस्तान को लेकर बातचीत में अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति को कायम रखने और संवाद जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद और संचार में सुधार के लिए सतत प्रयास के लिए अमेरिका की ओर से समर्थन जताया।
