कोडरमा से मधुपुर तक दौड़ी ट्रेन

झारखंड देश पटना बिहार लाइव राज्य समाचार सासाराम

कोडरमा से न्यू गिरिडीह होते हुए सोमवार को ट्रेन मधुपुर पहुंची। इसके साथ ही ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हो गया है। कोडरमा से दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन इस नई रेल लाइन पर शुरू होते ही गिरिडीहवासियों का लगभग बीस वर्ष पुराना सपना साकार हो गया है।

रविवार को कोवाड़ स्टेशन में समारोह के तहत गिरिडीह सांसद, विधायक एवं डीआरएम धनबाद ने इस नयी रेल को हरी झंडी दिखाकर महेशमुंडा स्टेशन के लिए रवाना किया था। इसके बाद सोमवार को एक जोड़ी ट्रेन ने कोडरमा से महेशमुंडा तक व एक जोड़ी ट्रेन ने कोडरमा से मधुपुर तक आना जाना किया। अब दोनों ही ट्रेन हर दिन आएगी व जाएगी। सोमवार को कोडरमा से मधुपुर तक की ट्रेन शाम 5:43 बजे 5 बोगी के साथ न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंची। पहले ही दिन यहां भारी संख्या में यात्री भी मधुपुर जाने के लिए पहुंचे व यात्रा की। इस दौरान ट्रेन को देखने के लिए भी लोग काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुयी थी। इधर ट्रेन के नियमित रुप से परिचालन शुरू होने के बाद भी न्यू गिरिडीह स्टेशन में टिकट देने की व्यवस्था चालू नहीं हो पायी है। कई यात्री टिकट काउंटर पर टिकट लेने पहुंचे लेकिन काउंटर खाली देख वापस चले गए।    

कोडरमा से महेशमुंडा व मधुपुर तक ट्रेन का हुआ है विस्तार कोडरमा-गिरिडीह नयी रेलखंड पर पूर्व में कोडरमा से कोवाड़ तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन संख्या 53370/53369 और 53366/53365 तक चल रही थी। जिसमें एक का विस्तार महेशमुंडा व एक का विस्तार मधुपुर तक किया गया है। जो अब हर दिन आना-जाना करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *