नई दिल्ली। इंदौर व राजस्थान के स्टेडियम को एक बार फिर ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी मिलने के बाद दोनों स्टेडियम को खाली करा लिया गया।
मध्य प्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) कार्यालय से उन्हें सूचना मिली थी कि एमपीसीए को ईमेल पर संदेश भेजकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्टेडियम से लोगों को बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
यादव का कहना कि एमपीसीए को इसी तरह का एक ईमेल 9 मई को भी प्राप्त हुआ था और वह भी झूठा निकला। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इंदौर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों व स्कूलों को बम से उड़ाने के झूठी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं और उस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित शर्मा ने बताया कि खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल एकाउंट पर धमकी मिलने के बाद स्टेडियम को तत्काल खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ते व श्वान दल ने मौके पर सघन जांच की गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसी स्टेडियम को पिछले सप्ताह भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
