देवभूमि उत्तराखंड में फिर हिमपात

अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल दिल्ली देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

अनीता रावत
पौड़ी। हिमपात के साथ बारिश फिर से उत्तराखंड में दस्तक दे सकती है। 26 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। सत्रह सौ मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को भी दून में हल्की बारिश हो सकती है और तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है। उधर, बर्फ से लकदक पहाड़ों से टकरा कर दून तक पहुंची सर्द हवाओं ने गुनगुनी धूप के साथ मौसम को गुलाबी बना दिया। मसूरी में बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भी देहरादून में कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।

पांच जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
पौड़ी/देहरादून।
देश के पांच जिलों में आज हिमस्खलन आ सकता है। बर्फ और हिमस्खलन प्रतिष्ठान ( सासे) चंडीगढ़ ने चेतावनी जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समेत अन्य एजेंसियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
इसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीले तूफान आने की आशंका जताई है। उधर, मौसम केंद्र की ओर से बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अन्य इलाकों में भी बादल छाए रहने का अनुमान है।

हिमपात से सेब का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद
पौड़ी/देहरादून। प्रदेश में हुए हिमपात से सेब उत्पादकों के चेहरे खिल गए । सेब उत्पादकों का कहना है कि जिस तरह से हिमपात हुआ है उससे उन्हें बेहतर सेब उत्पादन की आस जगी है। उन्होंने कहा कि यदि मौसम ने यूं ही साथ दिया तो इस बार सेब की बंपर पैदावार हो सकती है और सेब को विदेश में निर्यात किया जा सकता है।

बर्फबारी से मसूरी समेत टिहरी के कई मार्ग हुए बंद

गत दिनों हुई भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारु नहीं हो पाई, जिससे बर्फ को देख्ने पहुंचे पर्यटक जगह-जगह फंस गए। बुधवार सुबह एनएच की जेसीबी ने चोपड़ियाल गांव की सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया, लेकिन बर्फ अधिक होने से जेसीबी काणाताल तक ही बर्फ हटा सकी। हिमपात से लंबगांव-प्रतापनगर, लंबगांव-उत्तरकाशी, लंबगांव-कोटालगांव-चमियाल, नगुण-सुवाखोली मोटर मार्ग भी बंद रहे। चंबा-मसूरी मोटर पर खतरे को देखते हुए पुलिस ने वाहनों को रोक दिया। उधर, धनोल्टी में बर्फबारी की वजह से सड़क बंद हो गई है, जिससे बाजार वीरान हो गया है। व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के नहीं पहुंचने से व्यापार ठप हो गया है।

भारी हिमपात ने बिजली सप्लाई की ठप
धनोल्टी, काणाताल, जड़ीपानी, चोपड़ियालगांव और ढुंगमंदार क्षेत्र के कई गांवों में दूसरे दिन भी बिजली गुल रही। ऊर्जा निगम के एसडीओ अमित तोमर ने बताया कि लाइन का मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *