यूपी के भाजपा सांसद पर उत्तराखंड में बरपा हंगामा

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर धाम मंदिर में हंगामा करने के आरोपी बरेली जिले की आंवला संसदीय सीट से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप से जागेश्वर धाम के पुजारियों और स्थानीय जनता से माफी मांगने को कहा है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने कहा कि इस प्रकरण को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कहा अगर सांसद कश्यप के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कुंजवाल ने इस प्रकरण पर 24 घंटे का उपवास समाप्त करने के बाद सोमवार को यह बात कही। मंदिर के पुजारियों ने सोमवार प्रात:10 बजे जूस पिलाकर कुंजवाल का उपवास खत्म कराया। उधर, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने जागेश्वर प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के लोग दादागिरी पर उतर आए हैं। सरकार पहले स्वयं एसओपी तय कर रही है और उसी के सांसद इसका खुला उल्लंघन कर रहे हैं। यह सरासर अराजकता है। ऐरी ने कहा कि सांसद धर्मेंद्र कश्यप के अंदर जागेश्वर धाम के प्रति जरा भी आस्था है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। यूथ कांग्रेस ने जागेश्वर धाम में यूपी के सांसद धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता को लेकर रोष व्यक्त किया है। सोमवार को यूथ कांग्रेस ने क्रांतिवीर चौराहे पर प्रदर्शन के साथ सांसद का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने सांसद की सदस्यता निरस्त करने की मांग की।
गौरतलब है कि बीते दिनों सांसद कश्यप ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रबंधक भगवान भट्ट के साथ-साथ यहां के पुजारियों के साथ अभद्रता कर गाली-गलौज कर दी थी। इस घटना के विरोध में कुंजवाल बीती रविवार को सुबह 10 बजे से जागेश्वर मंदिर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच पर 24 घंटे के उपवास पर बैठे थे। उपवास समाप्त करने के मौके पर विधायक कुंजवाल ने कहा कि मंदिर प्रबंधक की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच पूरी कर मामले में जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा एक माह के अंदर संबंधित आरोपी भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वह क्षेत्र की जनता को साथ लेकर आंदोलन शुरू करेंगे। इसके लिए पुजारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। कुंजवाल के उपवास को समर्थन देने यहां बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और जागेश्वर मंदिर से जुड़े श्रद्धालु पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *