25 मार्च को सहारनपुर से होगी गठबंधन की संयुक्त चुनावी रैली

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। सीमा तिवारी

बसपा-सपा गठबंधन होली के बाद 25 मार्च को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर लोकसभा सीट अपने चुनावी समर का आगाज करेगी। यहां बसपा प्रमुख मायावती व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संयुक्त रैली करेंगे। यह उनकी पहली संयुक्त रैली होगी। कहा जा रहा है कि दोनों दलों के नेता एक रोड शो भी कर सकते हैं। अखिलेश और मायावती की सात संयुक्त रैलियों का खाका तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक की और आचार संहिता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया हे कि, 15 मार्च को काशीराम का जन्म दिन और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती घर पर ही मनाया जाए। मायावती ने कहा कि, भाजपा जातिवादी, संप्रदायिक, हर हथकंडा इस्तेमाल कर चुनाव जीतने में विश्वास रखती है। सरकार जाने का डर भाजपा के बड़े नेताओं को सता रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार झूठे वायदों और वादाखिलाफी की सरताज निकली। 130 करोड़ आम जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बढ़ती बेरोजगारी की मार से बुरी तरह से जूझ रही है। यही कारण है कि, भाजपा सरकार से त्रस्त जनता दूर से ही राम-राम कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *